उत्तरांचल दिवस के शुभ अवसर पर (9/11/2001) एक विचार आया कि सेक्टर 55 में भी एक संगठन होना चाहिए जिसमें विक्रम सिंह रावत, रामप्रसाद ढौंडियाल, विजय पाल सिंह रावत एवं एल पी जोशी जी ने आपस में बात रखी फिर यह प्रक्रिया आगे बढ़ी अनिल नौडियाल एवं अन्य को जोड़ा और सेक्टर 55 में जो भी पहाड़ी है उनसे संपर्क किया और अंत में 31 दिसंबर 2001 को विक्रम सिंह रावत जी के निवास स्थान में मीटिंग रखी गई जिसमें लगभग 41 लोगों ने उपस्थित दर्ज करवाई और उसमें विचार रखा गया कि आपस में एक संगठन बनाया जाए जो सभी के सुख दुख में सहभागी रहेंगे सभी ने प्रस्ताव को अच्छा बताया और कार्यकारिणी गठन तक बात पहुंची और मीटिंग को जलपान के साथ संपन्न किया

राम प्रसाद ढौंडियाल जी की अध्यक्षता में प्रक्रिया आगे बढ़ती गई संविधान का प्रारूप तैयार किया गया और 26 जनवरी 2002 को इसे पारित किया गया और पहला सांस्कृतिक प्रोग्राम कराने पर सहमति बनी प्रोग्राम में मुख्य अतिथि कृपाराम शर्मा जी रहे प्रोग्राम खुद के बच्चों द्वारा किया गया सफल कार्यक्रम रहा आस्था स्मारिका का प्रथम संस्करण भी प्रकाशित हुआ जिसमें मुख्य संपादक ए पी नैथानी जी रहे

विजय पाल सिंह रावत जी की अध्यक्षता में मकान नंबर 416 के पास श्री बद्रीनारायण मंदिर का निर्माण किया और उसमें बद्रीनारायण जी की मूर्ति स्थापित की गई और सभी अपने त्योहारों को बड़ी धूमधाम से मनाए गए संचार माध्यम के लिए बीएसएनल की फ्री इंटरकॉम सुविधा उपलब्ध करवाई गई, आस्था स्मारिका द्वितीय का सफल प्रकाशन किया गया जिसमें मुख्य संपादक दीवान सिंह नेगी जी रहे

दीपक कापड़ी जी की अध्यक्षता में श्री बद्री नारायण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया गणेश जी की और शिव दरबार को प्राण प्रतिष्ठा भंडारे के साथ स्थापित किया एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें मुख्य अतिथि गढ़वाल सभा अध्यक्ष दिलीप सिंह रावत जी रहे तृतीय स्मारिका का सफल प्रकाशन हुआ जिसमें मुख्य संपादक विजय पाल सिंह रावत जी रहे

आम सभा ने कार्यकारिणी को 2 वर्ष के लिए कर दिया गया सुरेश कुड़ाई जी की अध्यक्षता में मंदिर में मां ज्वालपा, भैरव नाथ जी, राम दरबार एवं बजरंगबली जी की प्राण प्रतिष्ठा, भंडारे के साथ मूर्ति स्थापित की गई अंजवाल संस्था के साथ मिलकर मेरा गांव निबंध प्रतियोगिता रखी संस्था द्वारा पुलिस पब्लिक गोष्ठी एस एस पी द्वारा संस्था द्वारा उत्तरायणी कौथिक मैं अल्मोड़ा की बाल मिठाई का स्टॉल लगाया आस्था स्मारिका का चतुर्थ अंक का सफल प्रकाशन हुआ जिसमें मुख्य संपादक लखन सिंह रावत जी रहे

प्रकाश बिष्ट जी की अध्यक्षता में निर्जला एकादशी पर सेक्टर में मीठा जल पिलाने अध्यक्ष जी का सर्विस ट्रांसफर होने की वजह से उन्हें त्यागपत्र देना पड़ा साथ में महासचिव सुरेंद्र सिंह रावत और संगठन सचिव की जगह फिर..... सैन सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में कार्यकारिणी को आगे बढ़ाया एक सफल सांस्कृतिक आयोजन भटूली का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान हरक सिंह रावत, नेता- विपक्ष उत्तराखंड सरकार देव सिंह गुसाईं (गढ़वाल सभा अध्यक्ष), प्रदीप राणा जी, मदन भट्ट जी, बोध राज कपूर जी का भी भरपूर सहयोग रहा, सुरेंद्र बब्बर जी के सहयोग से मंदिर में शनि देव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भंडारे के साथ स्थापित की गई मंदिर में हर दूसरे शनिवार को सुंदरकांड का आयोजन करवाया बद्री धाम के नमूने भव्य गेट का निर्माण करवाया पर्यावरण को बचाने के लिए मेयर माननीय खटाना जी, प्रदीप राणा (आरडब्ल्यूए अध्यक्ष) राजकुमार कौशिक जीने पौधे रोपने पर सभी का मनोबल बढ़ाया जन्माष्टमी में झांकियां श्री कृष्ण जी का अर्जुन को गीता उपदेश देते हुए, जुआ बुरी चीज है द्रोपदी चीर हरण का प्रदर्शन सराहनीय रहा सेक्टर में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाया, आस्था स्मारिका का पंचम अंक सफल प्रकाशन हुआ जिसमें मुख्य संपादक दीपक कापड़ी जी रहे

रमेश रावत जी की अध्यक्षता में उत्तराखंड सांस्कृतिक निदेशालय द्वारा सर सांस्कृतिक कार्यक्रम भटूली का आयोजन किया महासचिव गोपाल सिंह मनराल जी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूपरेखा बनाई गई काफी सफल प्रोग्राम रहा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक आनंद कौशिक जी रहे, प्रदीप राणा, गढ़वाल सभा अध्यक्ष सभी ने अपना सहयोग दिया, निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया, सदस्यों परिवार द्वारा बद्रीनाथ केदारनाथ धाम की यात्रा रही आस्था स्मारिका का षस्टम अंक का सफल प्रकाशन हुआ जिसमें मुख्य संपादक सैन सिंह बिष्ट जी रहे

महेश नौडियाल जी की अध्यक्षता में एनजीओ गूंज के साथ मिलकर राहत विंटर्स अभियान चलाया, रक्तदान शिविर लगवाया, डी सी द्वारा संस्था को सम्मानित किया, मैत्री परिवार के साथ एक दिवसीय टूर अक्षरधाम मंदिर दिल्ली के लिए बनाया, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि हरियाणा सरकार में श्रम रोजगार एवं सांस्कृतिक मंत्री पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी द्वारा किया गया सहयोगी पार्षद जगन डागर वार्ड नंबर 1 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रदीप राणा समाजसेवी राजकुमार चौधरी सांस्कृतिक मंच शिवदत्त पंत एंड पार्टी द्वारा किया गया, खेलों में बैडमिंटन टूर्नामेंट करवाया, ड्राइंग प्रतियोगिता भाषण प्रतियोगिता भी करवाई, होली की टोली अपने वाद्य यंत्रों के साथ मनाई गई, हरियाणा सोसायटी एक्ट 2012 के तहत सोसाइटी का न्यू रजिस्ट्रेशन करवाया गया जो की सरकार की मांग थी, उत्तराखंड मैं आई केदारनाथ आपदा के लिए सभी सदस्यों ने अपना सहयोग दिया और ₹65000 एकत्र हुए रजिस्ट्रेशन का कार्य पूर्ण होने पर आम सभा द्वारा इसे नई कार्यकारिणी को सौंपा जाना तय हुआ आस्था स्मारिका का सप्तम अंक का सफल प्रकाशन हुआ जिसमें मुख्य संपादक देवेंद्र चौधरी जी रहे

प्रकाश बिष्ट जी की अध्यक्षता में केदारनाथ आपदा के लिए जमा हुए पैसे को मुख्यमंत्री राहत कोष उत्तराखंड, मैं ₹100000 दिए गए, मंदिर परिसर में जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर राधा कृष्ण की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के साथ स्थापित की गई

दूसरी बार सैन सिंह बिष्ट जी की अध्यक्षता में सांस्कृतिक संध्या भटूली का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमान भुवन चंद्र खंडूरी जी (सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड) श्रीमान अजय टम्टा जी (सांसद, अल्मोड़ा, उत्तराखंड) श्रीमान कृष्ण पाल गुर्जर जी (केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार) प्रदीप राणा जी, अपने सदस्य महेंद्र सिंह नेगी जी, जय किशन भट्ट जी का विशेष योगदान काफी सफल प्रोग्राम रहा मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर जी ने उत्तराखंड भवन के लिए जमीन देने की घोषणा की स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी निकाली श्रद्धांजलि डॉ.अब्दुल कलाम जी को समर्पित महात्मा गांधी भारत माता चंद्रशेखर भगत सिंह की झांकियां निकाली, होली की टोली अपने बातें यंत्रों के साथ सेक्टर में भ्रमण, दो टूरो का भी आयोजन किया गया एक बार गढ़वाल और दूसरी बार कुमाऊं वादियों में रहा संस्था द्वारा वृक्षारोपण अभियान चलाया गया संस्था के कार्यक्रमों से प्रेरित होकर फरीदाबाद नगर निगम द्वारा सेक्टर 55 के सभी 30 वर्गों की जिम्मेदारी संस्था को दी गई जिसका हमें गर्व है आस्था मैगजीन का अष्टम अंक का सफल प्रकाशन हुआ जिसमें मुख्य संपादक एस एम पांडे जी रहे

दूसरी बार दीपक कापड़ी जी की अध्यक्षता में बैडमिंटन टूर्नामेंट का सफल आयोजन रहा, एन.जी.ओ गूंज के साथ मिलकर पुराने व नए हमने वस्त्र, खिलौने, किताबें, बर्तन आदि सामान को सदस्यों से एकत्र करवाकर राहत सेवा के लिए दी, श्री बद्रीनारायण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया जिसमें गुंबद को 35 फुट ऊंचा उठाया गया पूरे मंदिर परिसर को लोहे के जाल द्वारा सुरक्षा प्रदान की गई सीडी बनवाकर पूरे मंदिर कोटा स्टोन पत्थर लगवा कर एवं सुंदर टायलो द्वारा से सजाया गया शौचालय का निर्माण करवाया, बद्री पंचायत परिवार की मूर्तियां स्थापित की गई भंडारे के साथ संपन्न हुआ, होली की टोली अपने वाद्य यंत्रों के साथ सेक्टर में भ्रमण, मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन छत्रपति शिवाजी स्टेडियम मैं करवाया गया आस्था मैगजीन का नवम संस्करण प्रकाशित हुआ जिसमें मुख्य संपादक नंदन सिंह रावत जी रहे

अरुण बिष्ट जी की अध्यक्षता में स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर प्रतिभाशाली बच्चों को सम्मानित किया, जल संरक्षण गोष्ठी का आयोजन किया, पौधारोपण और पौधा वितरण कार्यक्रम सफलतापूर्वक, जन्माष्टमी में लक्ष्मण झूला की याद लक्ष्मण झूला फुल से सभी को मंदिर में प्रवेश करवाया गया राधा कृष्ण की झांकी शनिदेव झांकी और भोले की झांकियां मुखिया रही, सदस्यता अभियान में 10 सदस्यों को जोड़ा गया इस समय सदस्यों की संख्या 225 के आसपास है

यह वर्तमान कार्यकारिणी है जो 2019 से 2021 तक कार्यरत रहेगी वेबसाइट बनाने के लिए अगस्त 2019 मैं निर्णय लिया गया संयोजक :- महेश नौडियाल (महासचिव) उत्तरांचल मैत्री संघ (रजि.) सेक्टर 55 फरीदाबादं 10 सदस्यों को जोड़ा गया इस समय सदस्यों की संख्या 225 के आसपास है