अरुण बिष्ट जी की अध्यक्षता में जितना लिखा है उसके आगे... कोविड-19 के कारण अधिक कार्य नहीं हो पाए अपितु कोविड-19 पर सभी सदस्यों के परिवार पर निगरानी रखी गई बहुत ही दुखद समय रहा क्षति हुएं परिवारों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई
देवेंद्र सिंह चौधरी जी की अध्यक्षता में उनके साथ महासचिव में छठवीं बार बने महेश नौड़ियाल एवं दीपक कापड़ी संरक्षक ने मिलकर शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर श्री बद्री नारायण मंदिर में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षा क्षेत्र में 85% नंबर लाने पर पारितोषिक से हुआ,श्री कृष्ण जन्माष्टमी मैं मंदिर में मनोरम झांकियां एवं रासलीला कार्यक्रम, नवरात्रों को धूमधाम से मनाना ,सेक्टर 55 के सभी पार्कों की देखरेख एवं पौधारोपण किया गया। सेक्टर में चल रही पानी की समस्याओं को लेकर पार्षद, विधायक एवं सांसद महोदय को ज्ञापन दिया गया,शीतकालीन में बैडमिंटन टूर्नामेंट कराया गया जिसमें विभिन्न वर्गों के बच्चों को शामिल किया और उन्हें पुरस्कृत किया जिसमें फरीदाबाद के काफी बच्चों ने भाग लिया। नव वर्ष के शुभ अवसर पर रोड सेफ्टी कार्यक्रम रखा गया जिसमें वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगवाई गई एवं लोगों को सुरक्षा नियम समझाएं गए। होली में होली की टोली सेक्टर 55 में सभी के घर घर अपने पहाड़ी वाद्य यंत्रों को साथ ले जाकर सभी को होली की शुभकामनाएं देते हैं और सेक्टर के सभी निवासी फूलों से होली की टोली का स्वागत करते हैं जगह जगह पर जलपान की व्यवस्था रहती है रूट मैप लखन सिंह रावत जी द्वारा बनवाया गया पूरे सेक्टर में नाचते गाते होली गाई जाती है। संस्था द्वारा 4 टूरो का आयोजन रहा जो निम्न रहे मयूर टूर, (मथुरा वृंदावन प्रेम मंदिर कृष्ण जन्मभूमि आदि) बद्री केदार टूर, (उत्तराखंड के 2 धाम केदारनाथ और बद्रीनाथ) चैरेवती टूर, (साइंस म्यूजियम इंडिया गेट) श्याम दर्शन टूर (सालासर मंदिर एवं खाटू श्याम मंदिर) । श्री बद्री नारायण मंदिर का सेक्टर में भव्य स्वागत गेट का निर्माण ।हर परिवार को मंदिर से जोड़ने का प्रयास, उत्तराखंड दिवस पर रामी बौरानी नाट्य मंचन श्री बद्री नारायण मंदिर में, सेक्टर 55 शहीद भगत सिंह पार्क में स्वच्छता के प्रति नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसे सभी सेक्टर वासियों ने सराहना की
डीएवी स्कूल के बच्चों के साथ स्वच्छता कार्यक्रम पूरे सेक्टर में घूम घूम कर सभी को जागरूक किया गया स्वच्छता के लिए छोटे बच्चों को ड्राइंग प्रतियोगिता भी करवाई गई देश को बहुत बड़ी क्षति जनरल बिपिन रावत के शहीद पर हुई शोक सभा में सभी ने कैंडल मार्च मैं शामिल हुए और उनकी याद में सेक्टर वासियों द्वारा सेक्टर 55 में शहीद बिपिन रावत उद्यान पार्क का नाम रखा गया समय-समय पर संस्था द्वारा किसी कारणवश आर्थिक सहायता हेतु सदस्य द्वारा आवेदन पर संस्था एवं सदस्यों के द्वारा आर्थिक सहायता भी की गई ,संघ द्वारा आस्था स्मारिका के दसवें संस्करण का सफल प्रकाशन रहा जिसके संपादक लक्ष्मण सिंह रावत रहे।
9 नवंबर 2000 को, उत्तराखंड भारत के नक्शे पर 27 वें राज्य के रूप में अस्तित्व में आया। में फरीदाबाद, संगठन अपनी संस्कृति और सभ्यता और सामाजिक कार्यों के लिए सबसे आगे रहा ह पिछले 16 साल।
सुरेंद्र सिंह रावत जी की अध्यक्षता में उनके साथ महासचिव में सातवीं बार बने महेश नौड़ियाल एवं चौथी बार बने दीपक कापड़ी संरक्षक जी के अनुभवों के साथ मिलकर सेक्टर 55 के पार्कों में लगभग 250 से अधिक पौधे लगाए और पार्कों के सौंदर्यीकरण पर बल दिया गया तत्पश्चात स्वतंत्रता दिवस पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी जिसमें निम्न झांकियां मुख्यतः रहेंगी। भारत माता,महात्मा गांधी,नेताजी सुभाष चंद्र बोस,चंद्रशेखर आजाद,भगत सिंह,महाराणा प्रताप,झांसी की रानी
यदि आप उत्तराँचल मैत्री संघ के द्वारा अपने पहाड़ी जन समाज की आर्थिक रूप से सहायता करना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
अभी दान कीजिएउत्तराँचल मैत्री संघ, स्वागत करता है आपका संघ में जुड़ने के लिए और समाज के कार्यो में साथ निभाने के लिए. आज ही हमारे साथ शामिल होइए.
अब सम्मिलित होंउत्तराँचल मैत्री संघ पुरे आदर के साथ स्वागत करता है आपके सभी सु विचारो और टिप्पिणिओ का पुरे हिरदय से
यहां क्लिक करे